Chhath Special Train

Chhath Special Train: छठ यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे ने बढ़ाए स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे, यहां देखें लिस्ट

Chhath Special Train: छठ यात्रियों के लिए खुशखबरी... रेलवे ने बढ़ाए स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे, यहां देखें लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2023 / 09:40 AM IST
,
Published Date: November 16, 2023 9:40 am IST

Chhath Special Train: त्योहारी सीजन के बीच ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ होने के कारण लोगों को आने जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां दिवाली मनाकर वापस लौट रहे यात्रियों की भीड़ है तो दूसरी तरफ छठ के लिए घर जा रहे यात्रियों की भी भीड़ देखने को मिल रहा है। स्पेशल ट्रेनों के बावजूद भी स्टेशनों में भारी भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में यात्र‍ियों को राहत देने के ल‍िए रेलवे प्रशासन की तरफ से छह और ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा यात्र‍ियों की सहूलि‍यत को ध्‍यान में रखकर रेलवे की तरफ से आठ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं।

छठ के लिए चलेंगी ये स्‍पेशल ट्रेनें (Chhath Special Train)

  • सूरत-सूबेदारगंज एक्सप्रेस (09117-09118) 24 नवंबर तक चलेगी।
  • उधना-पटना एक्सप्रेस (09045-09046) 25 नवंबर तक चलेगी।
  • समस्तीपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (09414) दो दिसंबर तक चलेगी। कुछ ट्रेनें हफ्ते में कुछ दिन के हि‍साब से चलेंगी।
  • लोकमान्य तिलक-दानापुर एक्सप्रेस (01409-01410) प्रत्येक शनिवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार दो दिसंबर तक चलेगी।
  • पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (01415-01416) हर शुक्रवार एक दिसंबर तक चलेगी।
  • पुणे-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (01037-01038) प्रत्येक बुधवार 29 नवंबर तक चलेगी।
  • पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (01039-01040) हर शनिवार दो दिसंबर तक चलेगी।
  • आनंद विहार टर्मिनस-कटिहार एक्सप्रेस (04048-04047) 17 नवंबर तक चलेगी।
  • आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस (04058-04057) 18 नवंबर तक चलेगी।
  • आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस (04066-04065) हर सोमवार और गुरुवार 30 नवंबर तक चलेगी।
  • दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस (04062-04061) हर रविवार 26 नवंबर तक चलेगी।
  • लाल कुआं-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस (05306-05305) 29 दिसंबर तक चलेगी।
  • सूबेदारगंज-बांद्रा एक्सप्रेस (04125-04126) 25 दिसंबर तक चलेगी।
  • मुंबई सेंट्रल-कटिहार एक्सप्रेस (09189-09190) 30 दिसंबर तक चलेगी।
  • भगत की कोठी-दानापुर एक्सप्रेस (04811-04812) 29 नवंबर तक चलेगी।
  • राजकोट-बरौनी एक्सप्रेस (09569-09570) 29 दिसंबर तक चलेगी।
  • साबरमती-दानापुर एक्सप्रेस (09403-09404) 26 नवंबर तक चलेगी।

इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए

  1. 05303 गोरखपुर -महबूबनगर, 25 नवंबर और 2 दिसंबर को चलेगी। ट्रेन की वापसी 05304 महबूबनगर-गोरखपुर 27 नवंबर और 4 दिसंबर को होगी।
  2. 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक 24 नवंबर और एक दिसंबर और वापसी में यह ट्रेन 05064 लोकमान्य तिलक -सिवान एक्सप्रेस, 26 नवंबर और 3 दिसंबर को चलेगी।
  3. 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली, 16 और 30 नवंबर को, वहीं वापसी वाली ट्रेन 05072 नई दिल्ली-छपरा, 17 नवंबर और एक दिसंबर को चलेगी।
  4. 05159 छपरा-नई दिल्ली 18 और 25 नवंबर को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05160 नई दिल्ली-छपरा, 20 और 27 नवंबर को चलेगी।

जयपुर से जोगबनी के बीच स्पेशल ट्रेन

छठ को देखते हुए आगरा रेल मंडल की तरफ से जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल ट्रेन की सेवाएं शुरू की गई हैं। यह ट्रेन जयपुर से 16 नवंबर को और जोगबनी से 20 नवंबर को चलेगी। ट्रेन 16 नवंबर को जयपुर से सुबह 9:15 बजे चलकर दोपहर 1:35 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन जोगबनी के लिए रवाना होगी। फिर ये ट्रेन जोगबनी पहुंचकर रात 9:30 बजे पहुंचेगी। फिर 20 नवंबर को जोगबनी से रात 8:00 बजे चलने वाली ट्रेन मंगलवार को रात 9:10 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। पांच मिनट के स्‍टापेज के बाद जयपुर के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन जयपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में दो थर्ड एसी, छह स्लीपर और आठ जनरल कोच द‍िए गए हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers