Railways a big decision for the candidates : कोटा : देश भर में 17 जुलाई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए रेल प्रशासन की बड़ी पहल, हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी एग्जाम 17 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया है । इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए ट्रैन में एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। राजस्थान के कोटा में रेल प्रशासन द्वारा 17 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19711 और 19712 जयपुर-भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़े :कॉलजों में फीस जमा करने के लिए आज लास्ट डेट, अब तक 3 लाख से अधिक स्टूडेंट ने लिया एडमिशन
यह भी पढ़े :शादी को लेकर विद्युत जामवाल ने कही यह बड़ी बात
Railways a big decision for the candidates : इसके साथ ही यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर स्टेशन से दिनांक 15 जुलाई से 17 जुलाई तक तीन दिनों तक रहेगी। वही गाड़ी संख्या 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में भोपाल स्टेशन से दिनांक 16 जुलाई से लेकर 18 जुलाई यानि की तीन दिनों तक जोड़ा जाएगा। इस ट्रैन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने से नीट प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को काफी सुविधा होगी। रेलवे ने इस योजना की पहल सिर्फ नीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों कि सहुलियत को देखते हुए यह फैसला लिए है ।