नयी दिल्ली: Vande Bharat Sleeper Coach रेलवे जल्द ‘वंदे भारत स्लीपर कोच’ और ‘वंदे भारत मेट्रो’ शुरू करने की योजना बना रहा है। रेलवे बोर्ड के सचिव मिलिंद देउस्कर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। देउस्कर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित रेल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम ‘वंदे भारत स्लीपर’ और ‘वंदे भारत मेट्रो’ ट्रेन की योजना बना रहे हैं। यह सब निर्धारित अवधि में कार्य, गति और सुविधा संबंधी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए है।’’
Read More: Navratri 2023: नौ रूपों में देखें मां आदिशक्ति दुर्गा की महिमा, जानें रहस्य
Vande Bharat Sleeper Coach बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम इसी वित्त वर्ष के भीतर (वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के) पहले प्रारूप के साथ एक विश्वस्तरीय बेजोड़ यात्रा अनुभव लेकर आएंगे।’’
बीईएमएल इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई और रेलवे बोर्ड के साथ पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन विकसित करने में भागीदार है। इस महीने की शुरुआत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर ‘कॉन्सेप्ट ट्रेन-वंदे भारत (स्लीपर संस्करण)’ की तस्वीरें साझा की थीं।
प्रत्येक वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया जाएगा और इसमें 887 यात्रियों को समायोजित करने की अनुमानित क्षमता वाले 16 कोच होंगे।
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
6 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
6 hours agoहिमाचल प्रदेश में हिमपात से 134 सड़कें बंद
6 hours ago