Railway Ticket Booking: अब 60 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे रेलवे की टिकट.. रेलवे ने बुकिंग के इस नियम में किया बड़ा बदलाव, जानें आम लोगों को कितना फायदा

Railway Ticket Booking Online Rules Changed इस स्थिति में अगर किसी ने 1 नवंबर के बाद से टिकट पहले ही बुक करा लिए हैं तो रेलवे के इस फैसले का उन पर प्रभाव नहीं होगा।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 03:47 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 03:48 PM IST

Railway Ticket Booking Online Rules Changed: नई दिल्ली: रेलवे ने आम लोगों को राहत देते हुए अपने टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक़ रेलवे ने एआरपी नियमों में बदलाव करते हुए टिकटों की प्री बुकिंग की मियाद 120 दिनों से घटाकर 60 दिनों का कर दिया है। विभाग की तरफ से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। यह बदलाव 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। इस फैसले के बाद अब यात्री अपनी यात्रा की तिथि से दो महीने पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे। गुरुवार को रेल मंत्रालय की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई है।

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, नेपाल भागने की फिराक में था सरफराज

Railway Ticket Booking Online Rules Changed: गौरतलब है कि, रेलवे में तत्काल टिकट की सेवाएं जारी है। तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले कराई जा सकती है। इसके लिए हर सुबह 10 बजे के बाद 3 एसी लेकर ऊपर की क्लास के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है जबकि स्लीपर तत्काल की बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है। इस स्थिति में अगर किसी ने 1 नवंबर के बाद से टिकट पहले ही बुक करा लिए हैं तो रेलवे के इस फैसले का उन पर प्रभाव नहीं होगा। 1 नवंबर से जो यात्री टिकट बुक कराएंगे, उन पर ही यह फैसला पूरी तरह से लागू होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp