Railway DRM sourabh prasad arrested in Bribery Case

Railway DRM Bribery Case: रेलमंडल का महाप्रबंधक रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार.. CBI ने फैलाया था धरपकड़ के लिए जाल, जानें आरोपी अफसर के बारें में

Railway DRM sourabh prasad arrested in Bribery Case मीडिया सूत्रों की माने तो डीआरएम सौरभ प्रसाद को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  November 19, 2024 / 07:40 PM IST, Published Date : November 19, 2024/7:40 pm IST

Railway DRM sourabh prasad arrested in Bribery Case : मुंबई। केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के अफसर को कथित तौर पर रिश्वतख़ोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने ईस्ट-कोस्ट रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद को एक निजी कंपनी के मालिक से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Read more: Bilapur Police-Tehsildar Dispute: पुलिस-नायब तहसीलदार के विवाद ने पकड़ा तूल.. कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने की थानेदार के खिलाफ शिकायत, ऑडियो भी वायरल..

Railway DRM sourabh prasad arrested in Bribery Case : मीडिया सूत्रों की माने तो डीआरएम सौरभ प्रसाद को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। विशाखापत्तनम में वाल्टेयर मंडल के रेलवे प्रबंधक के पद पर तैनात भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1991 बैच के अधिकारी प्रसाद कथित तौर पर पूर्वी तटीय रेलवे द्वारा दिए गए ठेकों में खराब प्रदर्शन के लिए जुर्माना कम करने और 3.17 करोड़ रुपये के बिलों के भुगतान के बदले में मुंबई स्थित डी. एन. मार्केटिंग के मालिक सानिल राठौड़ से रिश्वत ले रहे थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो