नई दिल्ली | अक्सर रेल यात्री यात्रा के दौरान ट्रेन में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें करते रहते हैं, लेकिन अब रेल यात्रियों को खाने की खराब क्वालिटी के साथ-साथ एक और झटका लगने वाला है। दरसअल, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में सफर करने वाला यात्रियों को न सिर्फ महंगी टिकट मिलेगी बल्कि यात्रा के दौरान आपको जो खाना परोसा जाता है, उसकी कीमतों में भी इजाफा होने जा रहा है। जहां आपको टिकट बुक करते समय 3 से 9 फीसदी अधिक किराया देना पड़ेगा। वहीं, चाय और खाना के लिए भी पहले के मुकाबले अधिक पैसे देने होंगे।
Read More: पाकिस्तानी ATS ने बचा लिया भारतीय विमान, जब 150 यात्रियों की जान पर बन आई थी.. देखिए
बता दें कि इससे पहले 2014 में देरों में बढोतरी की गई थी। रेलवे बोर्ड के सर्कुलर की मानें तो IRCTC के आग्रह पर ही बोर्ड ने ये फैसला किया है। संशोधित कैटरिंग चार्ज आगामी वर्ष 29 मार्च 2020 से लागू होगा।
जानजारी के अनुसार गुणवत्ता में सुधार करने के लिए यात्रियों को झटका दिया जा रहा है। इसको लेकर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण खानपान की सुविधा देने के लिए कैटरिंग चार्ज में बढ़ोतरी करने की जरूरत है।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
5 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
11 hours ago