Badlapur Rape Case: महाराष्ट्र। देश में इन दिनों बेटियां कहीं भी सपरक्षित नहीं हैं। एक तरफ जहां कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का मामला शांत नहीं हुआ है कि एक और मामले ने लोगों को आग बबूला कर दिया है। ताजा मामला महाराष्ट्र के बदलापुर से सामने आया है, जहां एक स्कूल में नर्सरी के दो बच्चियों से स्कूल के एक पुरुष परिचारक द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के मामले में बदलापुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ‘रेल रोको’ प्रदर्शन भी किया।
यह पूरा मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिला के बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल का है, जहांनाबालिग बच्चियों से दुराचार के बाद नागरिकों में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में गुस्साएं नागरिक स्कूल के सामने जमा हो गये और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इसके बाद गुस्साई भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंची और बदलापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर उतर आए। गुस्साए प्रदर्शनकारी ट्रेन रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। सैकड़ों नागरिकों के रेलवे ट्रैक पर उतर आने से मध्य रेलवे बाधित हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। एक महिला ने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कुकर्म करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। इस आरोपी को स्कूल गेट के सामने फांसी दी जानी चाहिए। वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि ‘सीमा पर सैनिक अपनी जान कुर्बान कर देते हैं। तो ऐसे आरोपियों को देश में फांसी देने में क्या दिक्कत है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, आठ दिन बाद आरोपी को रिहा कर दिया गया। अपराध ऐसे ही होते हैं। इसलिए जब तक आरोपी को फांसी नहीं होगी तब तक इस तरह का अपराध नहीं रुकेगा।’महाराष्ट्र बंद करने से बदलापुर की घटना हर किसी तक नहीं पहुंचेगी। आंदोलनकारियों का कहना है कि इस मामले के आरोपियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए।
▶महाराष्ट्र | बदलापुर के एक स्कूल में छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न
▶ घटना के खिलाफ बदलापुर स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन #Maharashtra #Badlapur #MaharashtraNews #Protest #BadlapurRailwayStation #Railwaystation #incident #harassment #Protest pic.twitter.com/ljbRrhbdwE
— IBC24 News (@IBC24News) August 20, 2024
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
2 hours ago