रेसलर सुशील कुमार की तलाश में छापेमारी, पहलवान की हत्या के आरोप में नाम आया सामने | Raid in search of wrestler Sushil Kumar, name surfaced on charges of killing wrestler

रेसलर सुशील कुमार की तलाश में छापेमारी, पहलवान की हत्या के आरोप में नाम आया सामने

रेसलर सुशील कुमार की तलाश में छापेमारी, पहलवान की हत्या के आरोप में नाम आया सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 6, 2021/8:51 am IST

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की तलाश की जा रही है। 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन की हत्या के मामले में उनका नाम सामने आ रहा है। हत्या के इस मामले में कथित रूप से सुशील कुमार का नाम सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर रेड मारी। दरअसल, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते मंगलवार पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें 23 साल के एक पहलवान की मौत हो गई।बताया जा रहा है इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत दो अन्य पहलवानों के घर छापेमारी की गई है।

पढ़ें- कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित, 2 शिक्षक और 3 अन्य सचिवों को नोटिस जारी

इस पूरे मामले में पहलवान सुशील कुमार पर आरोप लग रहे हैं कि वह इस हत्या में शामिल थे और 23 साल के पहलवान को इतनी बुरी तरह मारा कि उसकी मौत हो गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस सुशील की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी डॉ गुरिकबाल सिंह ने जानकारी दी है कि हम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रहे हैं। सुशील कुमार पर हत्या का आरोप लगा है।

पढ़ें- खुशखबरी! पेंशनधारकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अस्…

चार घंटे तक चली इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन पर ‘शारीरिक हमला’ किया गया था। एडीसीपी ने कहा, ‘मृतक की पहचान सागर कुमार के रूप में हुई। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे और घायलों की पहचान सोनू महल (35) और अमित कुमार (27) के रूप में हुई है। हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है। प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार किया है और मौके से एक डबल बैरल बंदूक जब्त की है।’

पढ़ें- मेरा चालान कटा तो पूरे राज्य में होगा दंगा…स्कूटी…

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सागर ने 97-किलोग्राम ग्रीको-रोमन श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की थी और वह एक पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन और वरिष्ठ राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे। वहीं, सोनू महल गैंगस्टर काला जत्थेदी का करीबी सहयोगी है और उसे पहले एक लूट और हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें- मेरा चालान कटा तो पूरे राज्य में होगा दंगा…स्कूटी…

हम उनके साथियों की भी तलाश कर रहे है जिनमें से कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है। इस मामले को पीसीआर कॉल के आधार पर दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में सुशील कुमार और उनके साथियों को दोषी पाया गया है। इस मामले में घायल दो लोगों ने बताया कि उनकी पिटाई सुशील कुमार ने ही की है। इस मारपीट में जिसकी मौत हो गयी उसका नाम सागर कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से बंदूक और एक व्यक्ति को गिरप्तार कर लिया है। नियर नेशनल चैंपियन रेसलर का मर्डर तब हुआ जब मंगलवार रात छत्रसाल स्टेडियम दो गुटों में जबदस्त मारपीट हुई।