PM Modi birthday: राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई |

PM Modi birthday: राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

राहुल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी Rahul, several other Congress leaders wish PM on his birthday

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: September 17, 2022 9:40 am IST

Congress leaders and rahul gandhi wish PM on birthday: नयी दिल्ली , 17 सितंबर । प्रधानमंत्री मोदी आज 72 साल के हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है -‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनायें। उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना है। आशा करता हूं कि वह हमारे नागरिकों के जीवन से अंधेरे को मिटाने और प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का उजाला लाने के लिए काम करेंगे।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा , ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।मैं आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’

 

 

 
Flowers