Rahul Naveen appointed as full-time director of ED |

ED New Director Rahul Navin: मोदी सरकार ने इस अफसर को बनाया ED का मुखिया.. दो साल का होगा कार्यकाल, बेहद सख्त है नए डायरेक्टर

Rahul Naveen appointed as full-time director of ED मोदी सरकार ने इस अफसर को बनाया ED का मुखिया.. दो साल का होगा कार्यकाल

Edited By :   Modified Date:  August 14, 2024 / 08:14 PM IST, Published Date : August 14, 2024/8:13 pm IST

Rahul Naveen appointed as full-time director of ED : नई दिल्ली। मोदी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले आर्थिक मामलों की जांच करने वाली एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय में बड़ी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के अफसर राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया हैं। राहुल नवीन का कार्यकाल दो सालो का होगा। वह तत्कालीन डाइरेक्टर संजय मिश्रा की जगह लेंगे। इस संबंध में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में आईआरएस राहुल नवीन को विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।

Who is ED New Director Rahul Navin?

कौन हैं राहुल नवीन?

Rahul Naveen appointed as full-time director of ED : मूलतः बिहार के रहने वाले राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 15 सितंबर, 2023 को पिछले निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी संभाली थी। राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है। वे इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) में विशेष निदेश के रूप में काम कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers