Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement: राजस्थान में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का एक बयान इन दिनों शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। इस बयान को काटकर बीजेपी लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है। वे सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे है कि भारत माता कौन है। इस मामले ने तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का करारा जबाव दिया है। इस मामले में श्रीनेत ने अपना बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है।
Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement: सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत माता के नाम पर जो गंदी धिनौनी राजनीति बीजेपी कर रही है। छोटी सी बाइट काट कर वो और कुछ नहीं उनकी घबराहट है। ये बौखलाहट उनकी हार का डर दिखाता है। क्या गलत पूछा है राहुल गांधी नेठीक ही तो पूछ रहें है। क्या है भारत माता? क्या भारत माता सिर्फ नदी, नाले, पेड़, पल्लव खेत, खलिहानस पहाड़ और बादियां है?
Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement: जी नहीं, भारत माता हम है, आप है इस देश के लोग है। हर व्यक्ति जो अपने आप को भारतीय कहता है उसमें भारत माता का स्वरूप है। फिर चाहे वो दलित हो, शोषित हो, वंचित हो, आदिवासी हो, पिछड़ा हो। किसी भी धर्म का हो, किसी भी जाति का हो। अगर आप भारतीय है तो आप भारत माता के सपूत है, भारत माता के बेटे और बेटियां है और उन भारत माता की बेटे और बेटियों के साथ अन्याय करने वाले भारत माता पर गंदी राजनीति करेंगे। शर्म करो भाजपाईयों।
Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement: राहुल गांधी राजस्थान के बूंदी में जनसभा करने पहुंचे थे। बूंदी में हिंडौली विधायक अशोक चांदना ने भारत माता की जय का नारा लगाया तो राहुल गांधी ने पूछा कि भारत माता कौन है? उन्होंने कहा, ये भारत माता धरती है और हर आदमी जिसमें इस नारे की आवाज गूंजती है वो भारत माता है। मैंने सदन में भी पूछा था कि कौन भारत माता है? मैं ये जानना चाहता हूं कि ये भारत माता कौन है। आदिवासी कितने, गरीब कितने, अमीर कितने, मैं ये जानना चाहता हूं। इसके बाद राहुल का ये बयान काटकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था।
राहुल जी ने पूछा क्या हैं भारत माता?
भारत माता इस देश के पेड़, पल्लव, पहाड़, खेत, खलिहान, नदी ही नहीं बल्कि भारत माता इस देश के लोग हैं, हम हैं आप हैं.
इस देश के हर नागरिक में भारत माता का स्वरूप है.
ये बात समझने के लिए इस वतन से मोहब्बत करनी होगी – BJP के बस की बात नहीं pic.twitter.com/roDGNsp3RM
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 21, 2023