नई दिल्ली। Bharat Jodo Nyay Yatra कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना से MP में प्रवेश करेगी। लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। यात्रा के जरिये राहुल गांधी कांग्रेस के लिए माहौल बनाएंगे। यात्रा के साथ-साथ ऱाहुल खाट पंचायत में किसानों से संवाद भी करेंगे।
Bharat Jodo Nyay Yatra मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, बदनावर, रतलाम और सैलानाल मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का यही रुट होगा। 2 मार्च से 6 मार्च तक राहुल की 5 दिवसीय यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, धार और रतलाम को कवर करते हुए राजस्थान में प्रवेश करेंगे। इस दौरान राहुल 5 मार्च को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। मध्यप्रदेश मे यात्रा को सफल बनाने के कांग्रेस उत्साहित है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
राहुल गांधी राजगढ़ के ब्यावरा में खाट पंचायत करेंगे। ब्यावरा में 100 खाटों पर सैंकड़ों किसानों से संवाद करेंगे। राहुल गांधी खाट पंचायत में मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों की चर्चा करेंगे। न सिर्फ मोदी सरकार की बल्कि मध्यप्रदेश सरकार की भी किसान विरोधी योजनाओं पर बातचीत करेंगे। कांग्रेस खाट पंचायत की तैयारी में जुटी है तो बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस की खाट तो जनता ने पहले ही खड़ी कर दी है।
बहरहाल लोकसभा चुनाव नजदीक है। एक तरफ बीजेपी जहां मिशन 400 पार के नारा को सफल बनाने माइक्रो लेवल की रणनीति पर काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राहुल की यात्रा के जरिए सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या 2024 की रेस कांग्रेस यात्रा वाली पॉलिटिक्स से जीत पाएगी।