जयपुर। Rahul Gandhi Visit Jaipur Today : लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जयपुर जाने वाले हैं। जहां वे करीब 6 घंटे तक रूकेंगे। बता दें कि 17 दिन में राहुल गांधी का यह दूसरा राजस्थान दौरा है। इस दौरान कांग्रेस सांसद जयपुर के पास चौमू के सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी के दर्शन करेंगे। दर्शन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे है। इसके अलावा वे कांग्रेस “नेतृत्व संगम” सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जिसमें पार्टी के चुनिंदा नेता शामिल होते हैं। इसमें पार्टी की मूल विचारधारा पर चर्चा होती है।
Rahul Gandhi Visit Jaipur Today : खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट समेत राजस्थान के किसी बड़े नेता की एंट्री नहीं है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे दोपहर 3 बजे जयपुर से रवाना होंगे। इससे पहले वे एक व्यापारी के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे।