नियमों के अनुसार आचरण करें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: बिरला |

नियमों के अनुसार आचरण करें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: बिरला

नियमों के अनुसार आचरण करें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: बिरला

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 01:35 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 1:35 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह सदन के नियमों और परंपराओं के अनुरूप आचरण करें तथा उनसे ऐसी अपेक्षा भी की जाती है।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि बिरला ने राहुल गांधी के किस आचरण को लेकर यह टिप्पणी की।

बिरला ने जब यह टिप्पणी की तो राहुल गांधी सदन में मौजूद थे।

लोकसभा अध्यक्ष ने शून्यकाल के दौरान कहा, ‘‘ सदन के सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मादपदंडों को बनाए रखें। मेरे संज्ञान में कई ऐसी घटनाएं आई हैं कि सदस्यों के आचारण सदन की उच्च परंपराओं और मापदंडो के अनुरूप नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सदन में पिता-पुत्री, मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा है कि वह नियम 349 के तहत पालनीय नियमों के अनुसार सदन में आचारण- व्यवहार करें।’’

बिरला का कहना था कि विशेष रूप से सदन में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह (उपयुक्त) आचरण रखें।

इस पर कांग्रेस के सदस्यों ने कुछ कहने का प्रयास किया, हालांकि बिरला ने दोपहर करीब एक बजे सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

भाषा हक हक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)