Rahul Gandhi Today Tweet on Manipur Violence | Manipur Hinsa Video

राहुल गाँधी ने फिर कुरेदा मणिपुर का घाव, किया Tweet : भारत के विचार पर हमला, नहीं रहेगा देश चुप..

Edited By :  
Modified Date: July 19, 2023 / 11:32 PM IST
,
Published Date: July 19, 2023 11:27 pm IST

इम्फाल: मणिपुर में केंद्र सरकार की चुप्पी और पूर्वोत्तर के इस राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा और ज्यादती पर राहुल गाँधी ने फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने इस मसले पर ट्वीट किया है। (Rahul Gandhi Today Tweet on Manipur Violence ) उन्होंने लिखा कि- पीएम की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है। जब मणिपुर में भारत के विचार पर हमला किया जा रहा है तो भारत चुप नहीं रहेगा। हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं। शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।

मणिपुर की जातीय हिंसा अब ‘ज्यादती’ में तब्दील.. महिलाओं को नग्न कर घुमाया फिर भीड़ ने किया बलात्कार..

Manipur Hinsa Video

बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा आज ढाई महीने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इंटरनेट बंद है और जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हैं. वही सोशल मीडिया से जो वीडियों सामने आये थे वे बेहद चौंकाने वाले थे। कांग्रेस नेता अलका लाम्बा और चायपानी की संस्थापक श्रुति चतुर्वेदी के ट्वीट में बताया गया था कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके उन्मादी भीड़ ने पूरे गाँव के चक्कर लगवाए थे। जानकारी के अनुसार महिला कुकी समुदाय की थी जबकि भीड़ में कथित तौर पर चरमपंथी हिन्दूवादी शामिल थे। भीड़ ने इस घटना के बाद महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।

I.N.D.I.A की बैठक से नीतीश नहीं हैं नाराज, बताया साथ खाना खाये फिर लौटे, कहा NDA अटल जी के ज़माने में था अब नहीं..

मणिपुर पुलिस आई हरकत में

इस पुरे घटनाक्रम का वीडियों जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मणिपुर की पुलिस भी हरकत में आ गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में दोषियों की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं। (Rahul Gandhi Today Tweet on Manipur Violence ) उन्होंने बताया कि- 4 मई, 2023 को अज्ञात सशस्त्र बदमाशों द्वारा 02 (दो) महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में, अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या आदि का मामला सामने साया था..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers