नयी दिल्ली: Rahul Gandhi Targets Scindia कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरदित्य सिंधिया, हिमंत विश्व शर्मा और पार्टी छोड़ने वाले कुछ अन्य नेताओं पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि अडाणी मामले पर सच्चाई छिपाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर अडाणी का हवाला हुए गुलाम, सिंधिया, किरण (रेड्डी) और अनिल (एंटनी) के नाम लिखे और कहा, ‘‘ सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है – अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये की बेनामी रकम किसकी है।’’
Rahul Gandhi Targets Scindia राहुल गांधी ने जिन नेताओं पर कटाक्ष किया, उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद उन पर निशाना साधा था। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘राहुल गांधी कभी भी न मर्यादा का उल्लंघन करते हैं, न आक्रोश व्यक्त करते हैं, लेकिन जिस तरह की बयानबाजी उन लोगों ने की है, चाहे वो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हो, चाहे राहुल गांधी जी के खिलाफ हो, उसकी हम जितनी निंदा करें वो कम है। ये सब लोग वो हैं, जो कांग्रेस के सबसे बड़े लाभ भोगी रहे।’’
Read More: ODI World Cup से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, IPL के दौरान चोटिल हुआ ये दिग्गज
उधर, असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने राहुल गांधी को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘यह हमारी विनम्रता थी कि हमने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड के बारे में कभी नहीं पूछा…हम अदालत में मिलेंगे।’’