Rahul Gandhi targeted PM Modi

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा – मणिपुर महीनों से जल रहा है और पीएम हंस रहे हैं

Rahul Gandhi targeted PM Modi: वहीं अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2023 / 03:58 PM IST, Published Date : August 11, 2023/3:51 pm IST

नई दिल्ली : Rahul Gandhi targeted PM Modi: पीएम मोदी ने कल करीब 2 घंटे 13 मिनट तक संसद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वाश प्रस्ताव समेत कई मुद्दों पर बात की। वहीं अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें : आदिवासी मन के कर दिस उद्धार…जल, जंगल, जमीन के दिस अधिकार, जय हो भूपेश सरकार 

राहुल गांधी ने कही ये बात

Rahul Gandhi targeted PM Modi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, “कल पीएम ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बात की। आखिर में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, रेप हो रहे हैं लेकिन पीएम हँस रहा था, चुटकुले सुना रहा था। यह उसे शोभा नहीं देता।” मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, ”भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिन में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं।और आग को बुझाना नहीं चाहते।”

यह भी पढ़ें : मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, संसद में बोले अमित शाह, मॉब लिंचिंग जैसे मामले में अपराधी को मौत की सजा दी जाए

पीएम और गृह मंत्री ने की भारत माता की हत्या

Rahul Gandhi targeted PM Modi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, “19 साल के अनुभव में, मैंने मणिपुर में जो देखा और सुना, वह कभी नहीं देखा। संसद में मैंने कहा था ‘पीएम और एचएम ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया’ ये खोखले शब्द नहीं हैं। मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा विस्तार में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उस व्यक्ति को मार देंगे। जब हम गए थे कुकी क्षेत्र, हमें बताया गया कि हम जो भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे, तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं। राज्य की हत्या हो गई है और उसको खुश किया गया है।”

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, ”भारतीय सेना इस बकवास को 2 दिन में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग बुझाना नहीं चाहते।”

यह भी पढ़ें : मॉब लिंचिंग और नाबालिग से रेप पर सजा-ए-मौत, राजद्रोह कानून को किया जाएगा खत्म, जानें अमित शाह ने लोकसभा में क्यो लिया ये फैसला 

सवाल मणिपुर का है

Rahul Gandhi targeted PM Modi: प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता। सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, “जब पीएम पीएम बन जाता है तो वह राजनेता नहीं रह जाता। वह देश की आवाज का प्रतिनिधि बन जाता है। राजनीति को किनारे रख देना चाहिए और पीएम को एक छोटे राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि पीएम के तौर पर बोलना चाहिए।” अपने पीछे भारतीय लोगों के वजन के साथ बोलना चाहिए। नरेंद्र मोदी को पोस्ट करना दुखद है, यह दुखद है। पीएम को समझ नहीं आ रहा है कि वह वास्तव में क्या हैं। ”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें