नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए कृषि विधेयक कानून को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। कई राज्यों में किसानों के सड़कों पर उतकर आंदोलन भी किया है। वहीं दूसरी ओर इस कानून को लेकर देश के सियासी गलियारों में भी गहमागहमी मची हुई है। इस कानून को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में आज भी उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी जी की नीयत ‘साफ़’, कृषि-विरोधी नया प्रयास, किसानों को करके जड़ से साफ़, पूँजीपति ‘मित्रों’ का ख़ूब विकास।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि 2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमिशन वाला MSP। 2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा। 2020- काले किसान क़ानून। मोदी जी की नीयत ‘साफ़’, कृषि-विरोधी नया प्रयास, किसानों को करके जड़ से साफ़, पूँजीपति ‘मित्रों’ का ख़ूब विकास।
Read More: उपचुनाव के लिए दावेदारी कर रहे नेता अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद
राहुल गांधी इससे पहले रविवार को भी कृषि विधेयक के विरोध में ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने बिल के राज्यसभा में पास कराए जाने के तरीके पर सवाल उठाते हुए लिखा था, “जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आंसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।” इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार से पूछा था कि आखिर वे MSP की गारंटी क्यों नहीं ले रही। राहुल ने इस ट्वीट में कहा था कि मोदीजी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रहे हैं, जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।
2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमिशन वाला MSP
2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा
2020- काले किसान क़ानून
मोदी जी की नीयत ‘साफ़’
कृषि-विरोधी नया प्रयास
किसानों को करके जड़ से साफ़
पूँजीपति ‘मित्रों’ का ख़ूब विकास।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2020
दिल्ली: रिंग रोड पर तेज रफ्तार ऑडी ने एक कार…
37 mins ago