Rahul Gandhi served tea to people: देहरादून। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अचानक केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए पहुंच गए। इस दौरान राहुल आरती समारोह में भी शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यात्रा की तस्वीरें भी साझा कीं। साथ ही बताया कि वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केदारनाथ मंदिर में भक्तों को चाय परोसी।
VIDEO | Congress MP @RahulGandhi serves tea to devotees in Kedarnath, Uttarakhand. pic.twitter.com/8BI7Or47Ko
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2023
इससे पहले दिन में पार्टी ने मंदिर जाते समय राहुल गांधी का एक वीडियो जारी किया था। पार्टी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा कि आज राहुल गांधी ने उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन किए और देश की खुशी और शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पहले आज राहुल गांधी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचे।
Rahul Gandhi served tea to people: इस बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने देश में जाति जनगणना की कांग्रेस की मांग को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में वापस आती है तो छत्तीसगढ़ में किसानों को अधिक लाभ दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जंगली इलाकों में रहने वाली आदिवासी आबादी के लिए ‘आदिवासी’ के बजाय ‘वनवासी’ का उपयोग करती है।
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
2 hours ago