Rahul Gandhi returns to Delhi : नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नेपाल यात्रा एक दिन पहले ही समाप्त कर वापस दिल्ली लौट आए हैं। राहुल गांधी अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को नेपाल गए थे। राहुल गांधी के काठमांडू पहुंचने के कुछ समय बाद ही उन्हें सुम्निमा के कुछ दोस्तों के साथ एक नाइट क्लब में देखा गया था। नाइट क्लब में पार्टी करते हुए उनकी फोटो वायरल होने के बाद भाजपा ने उन पर कई कटाक्ष किए थे। बताया जाता है कि सुम्निमा जब एक न्यूज़ चैनल में संवाददाता थी, तब राहुल और उनकी दोस्ती हुई थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : VIDEO: मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले युवक की बीच सड़क बेरहमी से हत्या, गिरफ्तार हुए हैदराबाद ऑनर किलिंग के आरोपी
राहुल गांधी के इस दौरे के दौरान नाइट क्लब में पार्टी करते हुए फोटो वायरल होने पर भाजपा नेताओं समेत कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। इस दौरे को लेकर भाजपा लगातार राहुल गांधी पर तंज कस रही थी, लेकिन राहुल ने अपनी इस यात्रा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। राहुल एक दिन पहले दिल्ली क्यों लौट आए इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें कि उनकी दोस्त सुम्निमा का मैरिज रिसेप्शन आज यानी शुक्रवार को आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़े : CM भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात.. शिकायत पर पटवारी निलंबित, रघुनाथ नगर में कॉलेज खोलने की घोषणा
राहुल गांधी की नाइट क्लब में पार्टी करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमे एक महिला भी उनके साथ थी। इसके बाद लोगों ने उस महिला को चीन की राजदूत होउ यांकी बताया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों और क्लब के मालिक ने बताया कि वह महिला दुल्हन की एक रिश्तेदार थी, जो शादी समारोह में शामिल होने अमेरिका से आई थी। इसके बाद राहुल मंगलवार को अपनी दोस्त की शादी में शामिल हुए और अगले दिन काठमांडू के एक रिसॉर्ट के लिए रवाना हो गए थे। राहुल गांधी वहां से गुरूवार को विस्तारा के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो…
45 mins ago