Rahul Gandhi returned from the railway station after meeting the hired people

Rahul Gandhi ki Sacchai: हद है यार… राहुल गांधी ने फिर करा ली अपनी बेइज्जती, अब खुद रेलवे उन्हें कर दिया बेनकाब

हद है यार... राहुल गांधी ने फिर करा ली अपनी बेइज्जती, Rahul Gandhi returned from the railway station after meeting the hired people

Edited By :   Modified Date:  July 6, 2024 / 03:20 PM IST, Published Date : July 6, 2024/11:22 am IST

नई दिल्लीः Rahul Gandhi railway station लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता ने बीते दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर लोको पायलट्स से मुलाकात की थी। अब उनके इस कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। रेलवे ने कहा है कि जिन लोको पायलट्स से राहुल गांधी मिले हैं, वे दिल्ली लॉबी के नहीं थे। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि विपक्ष के नेता ने जिन क्रू सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर चर्चा की वे दिल्ली की लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर से आए हो सकते हैं।

Read More : CG News: महिला से हर दिन इस चीज की डिमांड करता था तहसीलदार पति, सास और ससुर भी देते थे साथ, अब पुलिस तक पहुंच गया मामला 

Rahul Gandhi railway station उत्तर रेलवे के मुख्य पीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि राहुल अपने साथ कुछ कैमरामैन लेकर आए थे और रील बनाते हुए देखे गए हैं। वहीं एक स्टाफ का कहना है कि वह राहुल गांधी के निरीक्षण को फिल्म की शुटिंग समझकर देखने वहां पहुंचा था।

Read More : jagannath puri mandir kaise pahunche?: रथ यात्रा के लिए जगन्नाथ पुरी कैसे पहुंचे? जानिए सड़क, रेल और हवाई मार्ग से पुरी पहुंचने का पूरा रोड मैप 

बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसा लगता है कि तीसरी बार असफल हुए राहुल गांधी दोपहर में लोको पायलटों से मिलने गए, उनके साथ आठ कैमरामैन और एक निर्देशक भी थे।आप उनकी गिनती कर सकते हैं। इससे भी ज़्यादा अजीब बात यह है कि वे रियल लोको पायलटों से नहीं मिले। पूरी संभावना है कि वे पेशेवर अभिनेता थे, जिन्हें उनकी टीम ने बुलाया था।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp