राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से अवमानना केस बंद करने का किया अनुरोध, फैसला सुरक्षित | Rahul Gandhi requested Supreme Court to close contempt case

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से अवमानना केस बंद करने का किया अनुरोध, फैसला सुरक्षित

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से अवमानना केस बंद करने का किया अनुरोध, फैसला सुरक्षित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: May 10, 2019 2:17 pm IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अदालत से कहा कि उन्होंने ‘चौकीदार चोर है’टिप्पणी गलत तरीके से शीर्ष अदालत के हवाले से कहने के मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है। इसलिए उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही बंद की जानी चाहिए। वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने इसका विरोध किया है। अदालत ने इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने शुक्रवार को बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही के लिए दायर याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शीर्ष अदालत के हवाले से गलत बात कहने के मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है और इसके लिए खेद व्यक्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें : थमा छठवें चरण का चुनावी शोरगुल, 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को डाले जाएंगे वोट 

वहीं लेखी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि राहुल गांधी की माफी अस्वीकार कर उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। रोहतगी ने यह भी कहा कि कोर्ट को राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी के लिए जनता से माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जो हमारा राजनीतिक अभियान है कि चौकीदार चोर है, उसको जारी रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर फैसला सुरिक्षत रखा कि क्या राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई बंद की जाए या नहीं।

 
Flowers