पटना। Rahul Gandhi On BPSC Paper Leak: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके साथ ही लंबे समय से धरना दे रहे बीपीएससी के अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने राहुल गांधी के सामने अपनी बातों को रखा। वो बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले और उनकी शिकायतों से अवगत हुए।
राहुल गांधी और बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच मुलाक़ात हुई। छात्रों ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बातों को रखा। हालांकि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लेकिन आज जब राहुल गांधी ने पटना में बिजी शेड्यूल के बीच समय निकालकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की है तो निश्चित तौर पर ये अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जानकारी के मुताबिक़ राहुल गांधी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि, वे संघर्ष में उनके साथ है। इस दौरान कई देर उन्होंने छात्रों की समस्याओं को जाना और उनसे बातचीत की।
Rahul Gandhi On BPSC Paper Leak: बता दें कि, गर्दनीबाग में पिछले करीब एक महीने से बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। छात्रों की इस मांग को कई राजनीतिक दलों को उनका समर्थन मिला है। ऐसे में राहुल गांधी ने भी छात्रों को समर्थन दिया, जिससे छात्रों की इस मुहिम को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी के इस कदम की सराहना की है। कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें राहुल गांधी धरना स्थल पर बैठे छात्रों से बात करते नजर आ रहे।
#WATCH | लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के पटना में BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) अभ्यर्थियों से मुलाकात की। pic.twitter.com/U4bBqcznMK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
Follow us on your favorite platform:
दामोदर नाइक बने भाजपा की गोवा इकाई के नए अध्यक्ष
59 mins ago