नई दिल्लीः Rahul Gandhi predicts Gujarat Chunav संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस सत्र के छटवें दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बात की। संसद में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने गुजरात में मोदी और भाजपा की हार तक का दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी अरबपतियों के लिए काम करते हैं। अरबपतियों की मदद के लिए जीएसटी, नोटबंदी लागू की गई। भारत के कारोबार की रीढ़ तोड़ दी गई। राहुल ने कहा कि इस बार गुजरात में बीजेपी को हराएंगे। गुजरात में बीजेपी को INDIA हराएगा।
Rahul Gandhi predicts Gujarat Chunav राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में मेरी कपड़ा व्यापारियों से बात हुई, उन्होंने कहा- अरबपतियों की मदद के लिए नोटबंदी और जीएसटी लाई गई। नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए के लिए काम करते हैं। हम आपको गुजरात में हराएंगे, लिखकर ले लो। गुजरात में इंडिया गठबंधन NDA को हराने जा रहा है।
Read More : IAS Transfer: एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, मुख्य सचिव के बदलते ही हुआ बड़ा फेरबदल
राहुल गांधी, ‘किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए बनाया बिल इन्होंने रद्द किया। किसानों को डराने के लिए तीन कानून लाए। सच्चाई यह है कि यह अडाणी, अंबानी के लिए लाए गए।’ आप उनको कहते हो यह सब आतंकवादी हैं। यह झूठ नहीं है, सच है। अमित शाह- ये कैसे स्टेटमेंट है कि किसान आतंकवादी है राहुल बोले- ‘700 किसान शहीद हुए, हमने कहा- किसानों को लिए मौन होना चाहिए, आपने कहा- यह किसान नहीं है, मौन नहीं होना चाहिए। आपने कहा यह आतंकवादी हैं।
मोदी जी, आप लिखकर ले लीजिए..
इस बार INDIA गठबंधन आपको गुजरात में हराने जा रहा है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/wmulukyjAd
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024
आंबेडकर को ‘अपमानित और जलील’ करने के लिए देश से…
25 mins agoभाजपा विधान पार्षद रवि को माफ करने का सवाल ही…
39 mins ago