Rahul Gandhi Attack on PM Modi: नई दिल्ली। देश में इन दिनों चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। तीन चरणों का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। वहीं, चार चरणों में मतदान बाकी है। अन्य चरणों के लिए पार्टियां अपने-अपने के प्रत्याशी के पक्ष में सभाएं और प्रचार प्रसार कर रही है। इसी बीच राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते दिखे।
पीएम मोदी के बयान का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि मोदी जी थोड़ा सा घबरा गए क्या? नॉर्मली आप बंद कमरों में अडानी जी अंबानी जी की बात करते हो, पहली बार अपने पब्लिक में दोनों का नाम बोला। आपको यह भी मालूम है कि ये टेंपो में पैसा देते हैं क्या यह आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या? एक काम कीजिए सीबीआई, ईडी को इनके पास भेजिए, घबराइए मत।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं देश को फिर से दोहरा के कह रहा हूं जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है ना उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं।
दरअसल, आज तेलंगाना के वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, कि वह अंबानी-अडाणी का नाम इसलिए नहीं ले रहे क्योंकि कांग्रेस ने इन उद्योगपतियों से मोटा पैसा लिया है। “आपने देखा होगा कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ पिछले पांच साल से सुबह उठते ही एक माला जपना शुरू करते थे कि पांच उद्योगपति हैं, धीरे-धीरे अंबानी, अडानी कहने लगे लेकिन जब से चुनाव शुरू हुआ है, वह चुप हैं। क्या किसी तरह का सौदा हुआ है। ‘शहजादे’ बताएं कि कितना माल उठाया है? क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं?”
पहिये में खराबी के कारण बहरीन की उड़ान पर रवाना…
2 hours ago