Rahul Gandhi on cancellation of NEET Exam

Rahul Gandhi on NEET Exam : NEET पेपर रद्द होने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, एमपी व्यापम घोटाले का किया जिक्र, जानें क्या कहा

Rahul Gandhi on NEET Exam : NEET पेपर रद्द होने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, एमपी व्यापम घोटाले का किया जिक्र, जानें क्या कहा...

Edited By :   Modified Date:  June 20, 2024 / 04:51 PM IST, Published Date : June 20, 2024/4:51 pm IST

Rahul Gandhi on cancellation of NEET Exam : नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश व्यापम घोटाले का भी जिक्र किया।

read more : Paper Leak Case: नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर NSUI छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल… 

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ। इस व्यापम को मोदी सरकार सिर्फ देश में फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने यह दावा भी किया कि शिक्षण संस्थाओं पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके मातृत्व संगठन से जुड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है और जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाता तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होंगे। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष संसद के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाएगा।

 

उन्होंने कहा, ‘कहा जा रहा था कि नरेन्द्र मोदी जी रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई रोक दी थी… लेकिन हिंदुस्तान में पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते।’ राहुल गांधी ने दावा किया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में हुए ‘व्यापम’ घोटाले को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है…कोई न कोई जिम्मेदार है। उन्हे पकड़ा जाना चाहिए।’ मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को लेकर उपजे विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp