Ankita murder case and Moradabad gang rape : ऋषिकेश – उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। गुस्साए लोगों ने यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी में तोड़फोड़ की। वहीं आरोपी के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में स्थित फैक्ट्री में आगजनी हुई। एक दिन पहले ही आरोपी पुल्कित आर्य और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने पिटाई कर दी थी। अभी ऋषिकेश AIIMS में अंकिता की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार हो सकता है। धामी सरकार ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए आरोपी पुल्कित के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को बीजेपी से निकाल दिया है। इसके साथ ही अंकित आर्य से राज्यमंत्री का दर्जा छीन लिया गया है। उसे पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं उसने सबका दिल दहला दिया है।
भारत जोड़ो यात्रा में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं।
एक बात साफ़ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2022
Ankita murder case and Moradabad gang rape : वहीं उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड और मुरादाबाद में युवती के साथ गैंगरेप के बाद नग्न अवस्था में पीड़िता को छोड़ने के मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, हमारा देश तब आगे तब बड़ेगा जब महिलाएं सुरक्षित होंगी।
Ankita murder case and Moradabad gang rape : राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं उसने सबका दिल दहला दिया है।’ उन्होंने आगे लिखा, भारत जोड़ो यात्रा में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं। एक बात साफ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी। मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं उसने सबका दिल दहला दिया है।
Ankita murder case and Moradabad gang rape : बता दें कि कांग्रेस का आज भारत जोड़ो यात्रा का 18वां दिन है। पार्टी केरल के त्रिशूर शहर में हैं जहां से उन्होंने आज की यात्रा शुरू कर दी है। उत्तराखंड में रिसेप्स्निस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एसडीआरएफ की टीम ने मृतका का शव आज यानी शनिवार को चिल्ला झील से बरामद किया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले पर सख्ती दिखाते हुए एसआईटी गठन के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Ankita murder case and Moradabad gang rape : इसके अलावा, मुराबादा केस में एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला था जिसमें एक युवती नग्न अवस्था में सड़क पर चलते दिखी। युवती के फूफा की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ है और 7 सितंबर को लड़की के फूफा ने तहरीर दी थी।
खबर दिल्ली चुनाव केजरीवाल आयोग
22 mins agoपलानीस्वामी ने रेस में जीतने पर अजित को बधाई दी
28 mins agoमकर संक्रांति पर्व : खिचड़ी के चार यार – दही,…
33 mins ago