Rahul Gandhi Press Conference: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है। अब बारी सरकार बनाने की है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार भाजपा बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई है। हालांकि एनडीए गठबंधन के दलों और भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने आज शाम 5.30 बजे AICC कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इनके साथ कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा भी मौजूद रहे।
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को घपला करार दिया। कहा, चुनावी एग्जिट पोल की वजह से शेयर बाजार में लोगों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए। इसकी क्रोनोलॉजी समझिए। पहली बार हमने नोट किया की चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने, गृहमंत्री ने और फाइनेंस मिनिस्टर ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी दी। प्रधानमंत्री ने कहा, स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने वाला है, गृहमंत्री और वित्त मंत्री ने भी यही कहा है। इससे बाजार में उछाल आया। बाद में यह डूब गया। यह एक घपला है। इसकी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच होनी चाहिए।
Rahul Gandhi Press Conference: वहीं राहुल ने आगे कहा कि इसमें भाजपा के सबसे बड़े नेताओं ने कहा है और रिटेल इंवेस्टर को मैसेज दिया है। उनके पास जानकारी थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है, वे जानते थे की 3-4 जून को क्या होने वाला है। 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए का चुने हुए लोगों को फायदा हुआ है, हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जिन्होंने एग्जिट पोल किया उनपर और विदेशी निवेशक पर जांच चाहते हैं।
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “इसमें भाजपा के सबसे बड़े नेताओं ने कहा है और रिटेल इंवेस्टर को मैसेज दिया है… उनके पास जानकारी थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है, वे जानते थे की 3-4 जून को क्या होने वाला है… 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और… https://t.co/2LfxnFXt5X pic.twitter.com/NeXd0XQAQX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024