Womans get 2000 rupees: कर्नाटक। कर्नाटक में चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने जनता से पांच वादे किए थे जिसे अब पूरा करने का समय आ गया है। उसी में से एक सिद्धारमैया सरकार ने वादा पूरा कर दिया है। सरकार ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये एख क्लिक से ट्रांसफर किए गए।
Womans get 2000 rupees: इस योजना को लॉन्च करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले पांच चुनावी वादे किए थे। हमने कहा था कि कांग्रेस जो कहती है कि करती है। आज जब हमने बटन दबाया तो करोड़ों महिलाओं के बैंक खातों में दो हजार रुपये जमा हो गए। हर महीने राज्य की महिलाओं को दो-दो हजार रुपये उनके खातों में मिलेंगे। ये हमारी गारंटी है।
Womans get 2000 rupees: उन्होंने कहा कि सरकारी बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगेगा। अन्न भाग्य स्कीम के तहत हर व्यक्ति को 10 किलो चावल मिलेगा। इसके अलावा सभी के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री भी दी जाएगी। एक योजना के अलावा अन्य सभी योजनाओं से महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर्नाटक से 5 वादे किए थे।
हमने कहा था जब कांग्रेस कुछ कहती है तो वो करके दिखाती है।आज एक बटन दबाकर करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपए दिए गए हैं।
अब हर महीने करोड़ों महिलाओं को सीधे बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपए मिलेंगे।
ये हमारी गारंटी है।… pic.twitter.com/os7Or4SkqI
— Congress (@INCIndia) August 30, 2023
ये भी पढ़ें- Pench Tiger Reserve Rakhi: टाइगर रिजर्व में अनोखे रक्षाबंधन का आयोजन, बाघ के मुखौटा पहन इस चीज का लिया संकल्प
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: भिगाएगी बारिश या रुलाएगी गर्मी… जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम का हाल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन कमाए 11 करोड़ रुपये
22 mins ago