Rahul Gandhi in Kashmir : श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनावी शोरगुल शुरू हो चुका हैं। तारीखों के ऐलान के बाद क्षेत्रीय पार्टी अपने उम्मीदवार और घोषणा पत्र जारी कर रही हैं तो गठबंधन की संभावनाओं को तलाशने कांग्रेस आलाकमान यानी कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कश्मीर के दौरे पर रहे। कश्मीर में राहुल गांधी घूम रहे हैं, लोगों से बातें कर रहे और आईस्क्रीम भी खा रहे हैं। मीडिया में उनकी तस्वीरें चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही राहुल के इस तरह श्रीनगर में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के घूमने और लोगों के मिलने पर भाजपा ने उनपर तंज कसा हैं। भाजपा के मुस्लिम चेहरा और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा हैं कि राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर में आये बदलाव को महसूस करना चाहिए।
दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर कहा “राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर के बदलाव का एहसास ज़रूर होना चाहिए। यह संभव नहीं था जिस लाल चौक पर आतंकवादियों की दहशत हुआ करती वहां आप खुले में घूम रहे हैं। इस फर्क को उन्हें महसूस करना… pic.twitter.com/0TGcBZOpEV
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 23, 2024
Rahul Gandhi in Kashmir उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर के बदलाव का एहसास ज़रूर होना चाहिए। यह संभव नहीं था जिस लाल चौक पर आतंकवादियों की दहशत हुआ करती वहां आप खुले में घूम रहे हैं। इस फर्क को उन्हें महसूस करना चाहिए।” नकवी ने आगे कहा, “जम्मू कश्मीर में एक दशक के बाद चुनाव हो रहा है। यह चुनाव महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यह 370 के खत्म होने के बाद हो रहा है। वहां परिवार की जागीरदारी का रिवाज़ था अब वह पब्लिक की हिस्सेदारी के मिज़ाज में बदल गया है।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कोलकाता रेप मर्डर केस पर राज्य सरकार की कार्रवाई पर कहा “वह दोषियों पर कार्रवाई करने की जगह कभी प्रदर्शन करने निकलने पड़ती है तो कभी चिट्ठी पत्री करने की कोशिश करती है। यह सारी कवायद जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश करना और अपनी नाकामियों पर पैबंद लगाने की कोशिश है।”
कश्मीर, कश्मीरियत और बेशुमार मोहब्बत
pic.twitter.com/Clcf1Dr0RK — Congress (@INCIndia) August 22, 2024