नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने टीकाकरण पूरा होने को लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की है और यह ‘रीढ़ की हड्डी’’ नहीं होने की मिसाल है।’
Tikakaran ka Mudda : उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लोगों के जीवन का सवाल है और सरकार कोई समयसीमा नहीं मानती। यह रीढ़ की हड्डी नहीं होने की एक मिसाल है।’’
कांग्रेस नेता ने उस खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि सरकार ने संसद को बताया है कि टीकाकरण अभियान पूरा करने की कोई समयसीमा तय नहीं है।
भाषा हक हक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)