नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 : 24 के चुनावी दंगल के लिए केरल के वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने अपना नामांकन भर दिया। राहुल अभी वायनाड से ही सांसद हैं। 2019 के मुकाबले इस बार राहुल की राह वायनाड में इतनी आसान नहीं रहने वाली क्योंकि यहां से राहुल के सामने इस बार दो बड़े चेहरे मैदान में हैं। दूसरी तरफ एक सवाल ये भी क्या इस बार राहुल सिर्फ वायनाड से चुनाव लड़ेंगे या फिर अमेठी से भी हाथ आजमाएंगे।
Lok Sabha Chunav 2024 रोड शो के जरिए पहले शक्ति प्रदर्शन फिर दाखिल किया नामांकन लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा वायनाड में दूसरे चरण में 26 मई अप्रैल को वोटिंग होनी है। इससे पहले राहुल गांधी ने ने बहन प्रियंका के साथ वायनाड में रोड शो भी किया। रोड शो में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने डोर टू डोर प्रचार भी किया। राहुल ने वायनाड की जनता से कहा कि आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। वहीं बीजेपी और मोदी पर संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया।
राहुल के बयान पर बीजेपी नेताओं ने भी जवाबी हमला किया और तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की बातों में न तो तथ्य होता है और न ही गंभीरता होती है। राहुल गांधी को उनकी कांग्रेस पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है, राहुल गांधी कुछ भी कहें देश की जनता पीएम मोदी के साथ है।
वैसे राहुल को चुनौती सिर्फ बीजेपी नेता नहीं दे रहे। बल्कि जिस कांग्रेस जिस INDIA गठबंधन का हिस्सा है। उसी गठबंधन में शामिल CPI की एनी राजा राहुल को चुनौती देती नजर आएंगी। एनी राजा ने भी बुधवार को रोड शो करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। एनी राजा के पति डी राजा तीन दिन पहले ही दिल्ली में INDIA गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में राहुल गांधी के साथ मंच साझा की थी।
बहरहाल केरल के वायनाड में इस बार राहुल के सामने इस बार दो बड़े चेहरे मैदान में हैं। बीजेपी ने यहां अपने प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को उतारा है तो सीपीआई ने एनी राजा को टिकट दिया है। अब सवाल ये है क्या राहुल इस बार वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे या 2019 की तरह अमेठी में चुनावी अग्निपरीक्षा का सामना करेंगे।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
5 hours ago