नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच मंगलवार को रिठाला पहुंचकर कुछ स्थानीय लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाई और एक बुजुर्ग महिला को चूड़ा-दही खिलाया।
राहुल गांधी के साथ रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी मौजूद थे।
कांग्रेस की ओर से ‘इंस्टाग्राम’ पर जारी वीडियो के मुताबिक, रिठाला के एक स्थानीय पार्क में कुछ लोगों के साथ राहुल गांधी ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस नेता को चम्मच से चूड़ा-दही खिलाया और फिर राहुल गांधी ने भी उन्हें खिलाया।
पूर्वांचल के लोगों में मकर संक्रांति के दिन सुबह के समय चूड़ा-दही खाने की परंपरा है।
रिठाला समेत दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों में पूर्वांचली मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एनआईए ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता पर भीड़ के…
39 mins ago