राहुल गांधी का पीएम मोदी पर करारा प्रहार, कहा- चीनी अतिक्रमण पर किया गुमराह, कब खड़े होंगे उनके खिलाफ? | Rahul gandhi Ask to PM Narendar Modi When will China stand against?

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर करारा प्रहार, कहा- चीनी अतिक्रमण पर किया गुमराह, कब खड़े होंगे उनके खिलाफ?

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर करारा प्रहार, कहा- चीनी अतिक्रमण पर किया गुमराह, कब खड़े होंगे उनके खिलाफ?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: September 15, 2020 11:54 am IST

नई दिल्ली: सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को चीनी अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सदन में दिए जवाब पर मोदी पर प्रहार किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चीनी अतिक्रमण को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए पूछा है कि आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे?

Read More: खुदाई में मिला प्राचीन शिव मंदिर, परशुराम ने बनवाए थे 101 शिवालय, उनमें से एक होने का दावा

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया।हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा। लेकिन मोदीजी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत।

Read More: लोकनिर्माण विभाग के 24 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला, मुख्य अभियंता से लेकर सामान्य कर्मचारी के नाम शामिल… देखिए सूची

बता दें कि मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एलएसी पर शांति रखते हुए चीन के साथ वार्ता जारी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद काफी जटिल मुद्दा है। एलएसी पर दोनों देशों की अलग-अलग राय है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सेनाओं ने मई-जून में चीन के सीमा बदलने के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब दिया।

Read More: केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह हुईं कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, एम्स में होगा इलाज

उन्होने कहा कि हमारी सेना ने चीन की इस मंशा को पहले ही भांप लिया था। चीन की तरफ से इस मुद्दे पर गंभीरता की साथ डील किया जाना चाहिए। चीन ने गलवान के बाद पैंगोग में भी सीमा को बदलने का प्रयास किया था, लेकिन हमारी सेना ने इस प्रयास को भी विफल कर दिया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेना डटकर स्थिति का मुकाबला कर रही है। राजनाथ ने कहा कि कोविड-19 के संकटकालीन समय में आईटीबीपी बहादुरी से डटी हुई है।

Read More: संक्रमण से बचने के लिए अब लोगों को दी जाएगी कीड़े मारने की दवा, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

 
Flowers