राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर फिर उठाये सवाल |

राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर फिर उठाये सवाल

राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर फिर उठाये सवाल

:   Modified Date:  October 13, 2024 / 05:46 PM IST, Published Date : October 13, 2024/5:46 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक में प्रशिक्षण के दौरान दो अग्निवीरों की मौत के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक की तुलना में अधिक मूल्यवान क्यों है।

उन्होंने यह भी पूछा कि ‘अग्निवीर’ के रूप में शहीद हुए दो सैनिकों के परिवारों को अन्य शहीद सैनिकों के समान पेंशन और लाभ क्यों नहीं मिलेंगे? उन्होंने कहा कि वह इस ‘‘अन्याय’’ के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

गांधी ने कहा, ‘‘नासिक में प्रशिक्षण के दौरान दो अग्निवीर गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित की मौत एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूछा, ‘‘यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में भाजपा सरकार असफल रही है। क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो?’’

उन्होंने पूछा, ‘‘अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनकी शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?’’

गांधी ने कहा कि अग्निपथ योजना सेना के साथ ‘‘अन्याय’’ है और वीर जवानों की शहादत का अपमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। भाजपा सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे ‘जय जवान’ आंदोलन से आज ही जुड़ें।’’

नासिक जिले के आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान एक गोले के फट जाने से अग्निवीरों गोहिल और सैफत की मौत हो गई थी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)