Raghuvinder Shaukeen will be included in Delhi's Atishi cabinet

New Cabinet Minister Name: नए कैबिनेट मंत्री का नाम फाइनल, इस विधायक को मिलेगी जिम्मेदारी, पार्टी ने लगाई मुहर

दिल्ली को मिलेगा नया कैबिनेट मिनिस्टर, ये विधायक बनेंगे मंत्री, Raghuvinder Shaukeen will be included in Delhi's Atishi cabinet

Edited By :   Modified Date:  November 18, 2024 / 03:25 PM IST, Published Date : November 18, 2024/1:35 pm IST

नई दिल्लीः Raghuvinder Shaukeen कैलाश गहलोत के इस्तीफे बाद आतिशी कैबिनेट में रिक्त हुए एक मंत्री पद को भरने का फैसला आम आदमी पार्टी ने कर दिया है। कैलाश गहलोत की जगह अब रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि रघुविंदर शौकीन नागलोई जाट से विधायक हैं। कैलाश गहतोत जाट समाज से आते हैं और उनकी कमी को पूरा करने के लिए आप ने जाट समाज से ही आने वाले रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट में शामिल किया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गहलोत के विभागों को सीएम आतिशी खुद अपने पास रखेगी।

Read More : MS Dhoni First Love: बचपन की दोस्ती, होटल में मुलाकात… किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है धोनी और साक्षी की लव स्टोरी

Raghuvinder Shaukeen बता दें कि साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन ने बीजेपी की सुमनलता शौकीन को 11624 वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, साल 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को हराकर जीत हासिल की थी। गहलोत के इस्तीफे के बाद रघुविंदर शौकीन ने कहा रि आम आदमी पार्टी हर समाज को लेकर चलती है, लेकिन बीजेपी धर्म और जाति में बांटने का काम करती है। इसका उदाहरण हरियाणा चुनाव में देखा गया है।”

Read More : Latest MP News: नक्सली मुठभेड़ में घायल हॉक-फोर्स आरक्षक के उपचार का पूरा खर्च उठाएगी सरकार, सीएम ने चिकित्सकों से बातचीत कर ली जानकारी 

कैलाश गहलोत ने कल दिया था इस्तीफा

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले कैलाश गहलोत ने बीते रविवार यानी 17 नवंबर 2024 को आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस इस्तीफे को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया था। कैलाश गहलोत ने कल AAP से इस्तीफा दिया और आज उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। दिल्ली कैबिनेट में उन्हीं की जगह अब रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है।

Read More : CG Teacher Vacancy Latest Update: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, यहां जानें वैकेंसी की पूरी डिटेल 

कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देने को लेकर क्या कहा?

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने को लेकर कैलाश गहलोत ने कहा, ‘AAP को छोड़ना आसान नहीं था मगर आप में अब हालात ठीक नहीं हैं। AAP में आत्मविश्वास टूट गया था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ED और CBI के दबाव वाली बात गलत है। मैं किसी के दबाव में फैसला नहीं लेता हूं। हर मामले में केंद्र से टकराव गलत है। केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है। ‘ इतना ही नहीं कैलाश गहलोत ने आगे कहा, ‘आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। पार्टी आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है। हमने वादा किया था लेकिन यमुना साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो