murder of RSS convenor, Section 144 implemented in the city

RSS के संयोजक की हत्या, वारदात से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश, शहर में धारा 144 लागू

murder of RSS convenor : बिगड़ते माहौल पर काबू पाने जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू किया।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: June 1, 2022 7:46 am IST

चित्तौड़गढ़। murder of RSS convenor : राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संयोजक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद चित्तौड़गढ़ में तनाव का माहौल है। देर रात से चौहारे पर जुटे हिंदू पक्ष के हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं बिगड़ते माहौल पर काबू पाने जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू किया।

यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर में 135 रुपए की कटौती, आज से मिलेगा इस कीमत पर

murder of RSS convenor  : जानकारी के अनुसार मृतक रत्न सोनी एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था, तभी आपसी झगड़े के बाद दूसरे समुदाय के तीन चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल रत्न सोनी को उदयपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर करे बस ये काम और घर बैठे पाए पैसे, जाने कैसे उठाए ऑफर का फायदा

murder of RSS convenor : इधर रत्न की मौत की खबर सुनते ही हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद हजारों लोगों ने शहर के सुभाष चौराहे पर पूरी रात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शहर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है और धारा 144 लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें:  7 दिनों के लिए रद्द हुई ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन, पूरी जानकारी देखे यहां

 
Flowers