DRDO & Radioactive Material

West Bengal News: इस नेता के घर मिला दुनिया का सबसे खतरनाक चीज, देखकर पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा, 1 ग्राम की कीमत जानकर आपके भी छूट जाएंगे पसीने

DRDO & Radioactive Material: इस नेता के घर मिला दुनिया का सबसे खतरनाक चीज, देखकर पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा, 1 ग्राम की कीमत जानकर आपके भी छूट जाएंगे पसीने

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2024 / 12:27 PM IST
,
Published Date: November 30, 2024 12:13 pm IST

कोलकाता: DRDO & Radioactive Material पश्चिम बंगाल से एनडीआरएफ की टीम ने एक नेता को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का के घर से ‘कैलिफोरनियम’ नामक बेहद कीमती रेडियोधर्मी केमिकल मिली है। जिसकी ​कीमत अंतराष्ट्रीय बाजारों में 17 करोड़ रुपए की है। इस केमिकल का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर का इस्तेमाल परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में ऊर्जा स्रोत के तौर पर किया जाता है।

Read More: Desi Marathi Bhabhi Latest Sexy Video : Desi Marathi Bhabhi ने बंद कमरे में पार की बोल्डनेस की हद, वीडियो देख आहे भरने को मजबूर हुए युवा 

DRDO & Radioactive Material जानकारी के अनुसार, मामला दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी इलाके का है। बताया जा रहा है कि आरोपी नक्सलबाड़ी पंचायत समिति की TMC नेता अमृता एक्का के पति हैं। जिसका नाम फ्रांसिस एक्का है। दरसअल, नक्सलबाड़ी ब्लॉक के बेलगाछी गांव एक संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का भी दबिश दी। इस दौरान टीम और पुलिस को उनके घर से ‘कैलिफोरनियम’ नामक एक रेडियोधर्मी केमिकल मिला। साथ ही DRDO के कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अब एनडीआरएफ की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले की लगातार जांच कर रही है।

Read More: Male Sterilization Benefits: नसंबदी कराने पर मिलेंगे 3000 रुपए, 4 दिसंबर तक चलेगा अभियान, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

पुलिस को आशंका है कि ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इसकी भी जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और जानकारी सामने आ सकती है।

Read More: Korba Crime News: नशेड़ी युवक ने नाबालिग के साथ की खौफनाक हरकत, एकतरफा प्यार के चलते उठाया कदम, सुनकर कांप उठेगी रूह 

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उठाया सवाल

अब इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहजाद पूनेवाला ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता के पास कैलिफोर्नियम जैसे बेहद खतरनाक रेडियोधर्मी तत्व का होना राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में पार्टी की संलिप्तता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि क्या यह लापरवाही है या जानबूझकर मिलीभगत? एक गहन और निष्पक्ष जांच से इन राष्ट्रविरोधी कार्रवाइयों के पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए।

Read More: Surajpur Crime News: युवक ने अपनी ही सौतेली मां के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत, देखकर पुलिस भी रह गई दंग 

क्या होता है कैलिफोर्नियम?

कैलिफ़ोर्नियम एक रेडियोधर्मी, सिंथेटिक धातु है।
यह एक चांदी-सफ़ेद रंग की धातु है।
इसका परमाणु क्रमांक 98 है।
यह आवर्त सारणी के निचले भाग में स्थित एक्टिनाइड श्रृंखला से संबंधित है।
यह सबसे भारी ज्ञात तत्वों में से एक है।
यह प्राकृतिक रूप से नहीं मिलता, बल्कि इसे लैब में बनाया जाता है।
कैलिफ़ोर्नियम का नाम अमेरिकी राज्य कैलिफ़ोर्निया और कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के नाम पर रखा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers