पंजाब: सिद्धू का कांग्रेस से मोहभंग? सियासी बवाल के बीच जाएंगे सीएम भगवंत मान से

पंजाब: सिद्धू का कांग्रेस से मोहभंग? सियासी बवाल के बीच जाएंगे सीएम भगवंत मान से मुलाकात करने

जहां एक ओर कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सिद्धू की शिकायत कर चुके हैं तो वहीं सिद्धू पार्टी के नियमों

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : May 8, 2022/9:16 pm IST

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सिद्धू की शिकायत कर चुके हैं तो वहीं सिद्धू पार्टी के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। सियासी बवाल के बीच सिद्धू ने एक बार फिर ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिससे कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़े : ओडिशा के रायगढ़ जिले में 64 स्कूली छात्र मिले कोरोना संक्रमित, प्रदेश में नहीं आया मौत का एक भी मामला

सीएम मान से करेंगे मुलाक़ात

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि वह सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा है कि ‘कल चंडीगढ़ में शाम 5:15 पर मैं सीएम भगवंत मान से मुलाकात करूंगा। पंजाब की अर्थव्यवस्था के बारे में उनसे चर्चा होगी। केवल ईमानदार और मिलेजुले प्रयास से ही पंजाब का भला हो सकता है।’

यह भी पढ़े : पृथ्वीराज बने अक्षय, क्या दिखा पाएंगे जलवा, कल होगा फैसला… 

आप का दामन थाम सकते हैं सिद्धू

बता दें कि भगंवत मान की तारीफ करने पर पंजाब में पार्टी प्रभारी ने उनके खिलाफ शिकायत की थी और फिर मामला अनुशासन समिति को भेजा था। वहीं, सियासी गलियारों में अब इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू जल्द ही पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।