चंडीगढ़, 13 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने सोमवार को पूरे राज्य में बस अड्डों की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया।
लोहड़ी त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से यह अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर सभी जिलों में एक साथ अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक चलाया गया।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया था।
विशेष डीजीपी ने बताया कि राज्य भर में 3,500 से अधिक पुलिस कर्मियों की 493 टीम तैनात की गई, जो राज्य के विभिन्न बस अड्डों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की तथा आम लोगों को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित की।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बंगाल : पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों…
7 hours agoभीड़ हत्या के मामले में पुलिस की जांच सही दिशा…
7 hours ago