चंडीगढ़, 23 मार्च (भाषा) पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि इस सिलसिले में अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में अमृतसर की खुफिया शाखा ने एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की।’’
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यादव ने कहा कि इससे जुड़ी कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिकेत को अमृतसर के छेहरटा में नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल क्षेत्र के पास गिरफ्तार किया गया।
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने तथा राज्य में शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)