प्रारंभिक शिक्षा को और प्रभावी बनाने, बाल-अभिभावक संबंध मजबूत करने हेतु पंजाब सरकार की नयी पहली

प्रारंभिक शिक्षा को और प्रभावी बनाने, बाल-अभिभावक संबंध मजबूत करने हेतु पंजाब सरकार की नयी पहली

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 10:12 PM IST

चंडीगढ़, 30 मार्च (भाषा) पंजाब सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है जिसका उद्देश्य माता-पिता को खेल-आधारित गतिविधियों के माध्यम से अपने बच्चों की सीखने की यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को कहा कि ‘आरंभ’ कार्यक्रम पहले चरण में आठ जिलों – लुधियाना, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन, रूपनगर और अमृतसर में लागू किया जाएगा।

एक सरकारी बयान के अनुसार इस पहल के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और यह बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह पूरे राज्य में भविष्य में विस्तार के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा।

मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता और बच्चों दोनों के लिए एक आकर्षक एवं संवादात्मक शिक्षण वातावरण तैयार करना है। उन्होंने कहा कि यह बाल शिक्षार्थियों के बीच संज्ञानात्मक, भावनात्मक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देगा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने और परिवारों को अपने बच्चों के शैक्षणिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस बीच, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि हाल में आयोजित पंजाब सरकार की मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक में 20 लाख से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन