9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेगा स्मार्ट फोन, ऑनलाइन लर्निंग में मिलेगी मदद, इस राज्य सरकार ने किया ऐलान | Punjab Government will Distribute SmartPhone to Students of govt schools of class XI & XII

9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेगा स्मार्ट फोन, ऑनलाइन लर्निंग में मिलेगी मदद, इस राज्य सरकार ने किया ऐलान

9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेगा स्मार्ट फोन, ऑनलाइन लर्निंग में मिलेगी मदद, इस राज्य सरकार ने किया ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: July 31, 2020 12:14 pm IST

चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने जुलाई के महीने से ही स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता गया, वैसे-वैसे स्कूलों को बंद रखने का फैसला भी बढ़ता गया। स्कूल बंद होने के चलते शैक्षणिक संस्थाओं ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की है, लेकिन इस दौरान छात्रों के पास मोबाइल नहीं होने के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की लड़कियों को मोबाइल बांटने का फैसला लिया है। सरकार ने इस योजना के तहत 50 हजार स्मार्टफोन बांटने का फैसला लिया है।

Read More: अतिक्रमण के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का विरोध, SECL गेट पर जमीन पर बैठे रहे BJP के दो पूर्व विधायक

इस संंबंध में पंंजाब सरकार ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को वितरण के लिए 50,000 स्मार्टफोन तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्राओं को ऑनलाइन लर्निंग की सुविधा प्रदान करने के लिए स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। पंजाब सरकार ने राज्य के निजी स्कूलों को भी निर्देश दिया है कि वे स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए निजी प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को उपयोग में न लाएं।

Read More: 30 लोगों ने गंवा दी जान, वजह बनी शराब, सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

 
Flowers