पंजाब : धान खरीद में ढिलाई को लेकर शनिवार से किसान कुछ स्थानों पर सड़क जाम करेंगे |

पंजाब : धान खरीद में ढिलाई को लेकर शनिवार से किसान कुछ स्थानों पर सड़क जाम करेंगे

पंजाब : धान खरीद में ढिलाई को लेकर शनिवार से किसान कुछ स्थानों पर सड़क जाम करेंगे

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 06:52 PM IST, Published Date : October 24, 2024/6:52 pm IST

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (भाषा) किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेता सरवन सिंह पंधेर ने बृहस्पतिवार को कहा कि धान खरीद में ढिलाई और अन्य मुद्दों के विरोध में किसान 26 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए पंजाब में कुछ स्थानों पर सड़क जाम करेंगे।

पंधेर ने कहा कि संगरूर और मोगा जिलों में एक-एक स्थान पर तथा फगवाड़ा और बटाला में अनिश्चितकालीन “चक्का जाम” किया जाएगा।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि किसान धान की धीमी खरीद और उठान, डीएपी उर्वरक की अपर्याप्त आपूर्ति और पराली जलाने के मुद्दे के अलावा अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों के कृषि रिकार्ड में ‘रेड एंट्री’ दर्ज की गई हैं और उन पर मामले दर्ज किए गए हैं।

किसान नेता ने कहा, ‘इन चार स्थानों को अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध कर दिया जाएगा। हम पूरे पंजाब को अवरुद्ध कर सकते हैं, लेकिन हम अब भी सरकार को समय देना चाहते हैं…अन्यथा हमें ‘करो या मरो’ की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

पंधेर यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे और इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के कुछ नेता भी मौजूद थे।

उन्होंने किसानों की दुर्दशा के लिए पंजाब सरकार के साथ-साथ भाजपा नीत केंद्र सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)