Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल, पोलिंग बूथों पर 70 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात... | Punjab Lok Sabha Election 2024

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल, पोलिंग बूथों पर 70 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात…

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल, पोलिंग बूथों पर 70 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2024 / 04:31 PM IST
,
Published Date: May 31, 2024 4:28 pm IST

Punjab Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़। पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर एक जून को होने वाले मतदान के मद्देनजर केंद्रीय बलों के जवानों सहित करीब 70 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में मतदान के लिए 1.20 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य की 13 लोकसभा सीट पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

Read more: Raigarh News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम में इस हाल में मिली महिला की लाश, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान… 

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कुल 2,14,61,739 मतदाता हैं, जिनमें 1,12,86,726 पुरुष, 1,01,74,240 महिलाएं और 773 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की कुल संख्या के मुकाबले इस बार सात लाख अधिक मतदाता मतदान करेंगे। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ नोडल अधिकारी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी एम.एफ फारूकी भी मौजूद थे।

अधिकारी ने बताया कि 5,38,715 मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एक जून को होने वाले चुनाव के लिए 70 फीसदी से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा गया है। पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव में 65.96 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राष्ट्रीय औसत से कम था। उन्होंने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को लेकर कहा कि राज्य पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और होमगार्ड सहित लगभग 70 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 24,451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से 5,694 की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गयी है। अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, छाया के लिए तिरपाल, छबील (मीठा पानी) और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर बिजली, फर्नीचर, रैंप और शौचालय सहित जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

Read more: Prajwal Revanna Sexual Case: विशेष अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना के मामले की शुरू की सुनवाई, न्यायमूर्ति केएन शिवकुमार के सामने हुए पेश… 

Punjab Lok Sabha Election 2024: राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 12,843 मतदाता पहले ही इस सुविधा का लाभ उठाकर मतदान कर चुके हैं उन्होंने कहा कि राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1.90 लाख मतदाता और 1.50 लाख दिव्यांग मतदाता हैं।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers