पंजाब उपचुनाव: पहले चार घंटों में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान |

पंजाब उपचुनाव: पहले चार घंटों में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान

पंजाब उपचुनाव: पहले चार घंटों में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 12:23 PM IST, Published Date : November 20, 2024/12:23 pm IST

चंडीगढ़, 20 नवंबर (भाषा) पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मतदान सुबह सात बजे से जारी है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

चार विधानसभा क्षेत्रों – गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में उपचुनाव हो रहा है।

इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इन सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 20.76 प्रतिशत मतदान हुआ। उनके अनुसार, गिद्दड़बाहा सीट पर 35 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 19.4 प्रतिशत, बरनाला में 16.1 प्रतिशत और चब्बेवाल में 12.71 प्रतिशत मतदान हुआ।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मतदाताओं से उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं उन चार निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील करता हूं जहां आज उपचुनाव हो रहे हैं कि वे बाबा साहिब और शहीदों के पंजाब के सपनों को ध्यान में रखते हुए अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें। आप जिसे चाहें वोट दें, लेकिन अपनी मर्जी से वोट करें। पंजाब के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना कर्तव्य निभाएं। आज को छुट्टी का दिन न समझें, जाकर वोट करें।’

बरनाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विश्वास जताया कि बरनाला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देंगे। उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में बरनाला में कई विकास कार्य किए हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर ने विश्वास जताया कि वह उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगी।

गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा ने भी कहा कि लोग उपचुनाव में उनकी पत्नी को वोट देंगे।

तीन महिलाओं समेत 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 3.31 लाख महिलाओं समेत कुल 6.96 लाख मतदाता 831 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

उपचुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा उनमें भाजपा नेता एवं पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों (भाजपा), कांग्रेस की अमृता वडिंग, जतिंदर कौर (कांग्रेस) और आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों तथा डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल (आप) शामिल हैं।

अमृता कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं। जतिंदर कौर गुरदासपुर से सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं।

शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)