चब्बेवाल (पंजाब), नौ नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यहां मतदाताओं से आगामी उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल को वोट देने की अपील करते हुए लोगों से वादा किया कि वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक प्रत्येक चीज देंगे।
केजरीवाल ने यह टिप्पणी होशियारपुर के चब्बेवाल में एक चुनावी रैली में की, जिसमें वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शामिल हुए।
पंजाब की चार विधानसभा सीटों – गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला – पर उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
केजरीवाल ने रैली में कहा, ‘‘हमने आपके लिए बहुत काम किया है।’’
उन्होंने इशांक के पिता के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का उल्लेख करते हुए कहा कि वह पहले ‘गलत पार्टी’ में थे।
उन्होंने होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बारे में कहा, ‘‘उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। वह कांग्रेस के साथ थे और कोई काम नहीं कर पा रहे थे। अब वह सही जगह पर हैं।’’
केजरीवाल ने होशियारपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के काम की प्रशंसा की, विशेष रूप से गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने की।
उन्होंने इशांक के लिए वोट मांगते हुए कहा, ‘‘आप ऐतिहासिक जनादेश के साथ इशांक की जीत सुनिश्चित करें और मैं, आप का प्रमुख, आपको गारंटी देता हूं कि चब्बेवाल में जो कुछ भी करना होगा, वह किया जाएगा।’’
डॉ. राज कुमार चब्बेवाल कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे और आप के टिकट पर होशियारपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी।
केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी का उम्मीदवार सत्ता में आता है तो चब्बेवाल को एक आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलेगा और बिस्त दोआब नहर के पानी से इसकी सिंचाई की जरूरतें पूरी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को आकर्षित करने के लिए लघु उद्योग के लिए नीति तैयार की जाएगी, स्टेडियम और खेल मैदान स्थापित किए जाएंगे तथा आदमपुर से गढ़शंकर तक सड़क का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखा जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले लोग बिजली के बिलों से घिरे हुए थे।
उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा, ‘‘ हमने आपसे वादा किया था कि हम बिजली के लंबित बिल माफ करेंगे और बिजली मुफ्त में देंगे। बताइए, हमने वो वादा पूरा किया या नहीं? ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)