पंजाब उपचुनाव: भाजपा के मनप्रीत बादल, कांग्रेस की अमृता वडिंग ने नामांकन पत्र दाखिल किए |

पंजाब उपचुनाव: भाजपा के मनप्रीत बादल, कांग्रेस की अमृता वडिंग ने नामांकन पत्र दाखिल किए

पंजाब उपचुनाव: भाजपा के मनप्रीत बादल, कांग्रेस की अमृता वडिंग ने नामांकन पत्र दाखिल किए

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 11:33 PM IST, Published Date : October 24, 2024/11:33 pm IST

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (भाषा) भाजपा उम्मीदवार और पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग, ‘आप’ उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल सहित कई उम्मीदवारों ने पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के वास्ते बृहस्पतिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

पंजाब की गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। विधायकों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।

भाजपा के उम्मीदवार बादल ने गिद्दड़बाहा क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना भी थे।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक कुल 26 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

बादल 1995, 1997, 2002 और 2007 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर गिद्दड़बाहा से चुनाव जीते थे।

उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर बठिंडा शहरी सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि, 2022 के चुनाव में वह यह सीट हार गए थे। बादल जनवरी 2023 में भाजपा में शामिल हुए थे।

गिद्दड़बाहा सीट कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के लुधियाना सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है।

कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग ने गिद्दड़बाहा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनके पति पंजाब कांग्रेस प्रमुख और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी थे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमृता ने कहा कि वह आजादी के बाद से गिद्दड़बाहा से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मैदान में उतारी गई पहली महिला उम्मीदवार हैं।

‘आप’ उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनके पिता और होशियारपुर से ‘आप’ के सांसद राज कुमार चब्बेवाल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह और अन्य नेता भी थे।

कांग्रेस के विधायक रहे राज कुमार चब्बेवाल के ‘आप’ में शामिल होने और होशियारपुर से लोकसभा सदस्य बनने के बाद चब्बेवाल सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार केवल ढिल्लों ने बरनाला सीट से अपना पर्चा दाखिल किया।

आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने गिद्दड़बाहा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया।

उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।

भाषा प्रशांत नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)