चंडीगढ़, 22 जनवरी (भाषा) पंजाब के अमृतसर जिले में बुधवार को भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे एक क्षेत्र में चार पिस्तौल व मैगजीन से भरा एक पैकेट बरामद किया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि, संदिग्ध पैकेट के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया।
बीएसएफ ने पंजाब पुलिस की एक टीम के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया और यह पैकेट बरामद किया।
उन्होंने बताया, ‘पैकेट की बरामदगी अमृतसर के राजातल गांव के नजदीक वाले इलाके में हुई। पैकेट को पीले रंग की टेप से लपेटा गया था। उसे खोलने पर चार पिस्तौल व सात मैगजीन बरामद किए गए।’
भाषा Intern वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्टार एयर के छह साल पूरे होने पर हवाई टिकटों…
24 mins agoबंगाल: सुधार गृह में माली का काम कर सकता है…
25 mins ago