Puneet Khurana suicide case Latest Updates: नई दिल्ली: दिल्ली के मॉडल टाउन में कैफे मालिक पुनीत खुराना के सुसाइड केस ने तूल पकड़ लिया है। पुनीत के परिवार ने उनके ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि ससुराल वाले अपने वादों से पीछे हट गए और पुनीत को धमकियां दे रहे थे, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गए। इसी दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।
घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पुनीत के परिजन लगातार ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच, एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुनीत के परिवार का एक सदस्य यह सवाल उठाता है कि अगर यह मामला उल्टा होता और पुनीत की पत्नी ने आरोप लगाकर आत्महत्या की होती, तो क्या पुलिस इतनी ही देर लगाती?
Puneet Khurana suicide case Latest Updates: इस मामले में सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही पुनीत की पत्नी मनिका पाहवा और उनके ससुराल वालों से पूछताछ कर सकती है। पुलिस की एक टीम मामले के तथ्यों की जांच के लिए पुनीत के घर और उनके दोस्तों से भी बातचीत करेगी।
पुलिस के अनुसार, पुनीत ने फांसी लगाने से पहले 54 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो का एक 2.5 मिनट का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुनीत अपने डिप्रेशन और उसकी वजहों का जिक्र कर रहे हैं।
Puneet Khurana suicide case Latest Updates: पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें पुनीत की पत्नी, ससुराल पक्ष और दोस्तों से पूछताछ कर रही हैं। परिवार ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते पुनीत ने ये कदम उठाया। बता दें, पुनीत ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
मामले के सभी पहलुओं की जांच अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि वह हर तथ्य को ध्यान में रखकर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। परिवार और समाज इस मामले में न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।
Update
Puneet Khurana’s Suicide, Model Town Delhi.3 Days have passed no FIR yet.@DelhiPolice is withholding
Puneet Khurana’s suicide video, denying his grieving family access to crucial evidence under Section 91 CrPC. Why the secrecy? Is this about shielding the image of… pic.twitter.com/Um8A5oxr30— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) January 3, 2025